पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे बीजेपी के नेताओं के जवाब में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जनसभाओं, रैलियों से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। यह तय है कि आने वाले कुछ महीने बंगाल विधानसभा चुनाव के नाम होंगे, जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार टक्कर होनी तय मानी जा रही है।
शाह के बाद ममता ने भी की बोलपुर में रैली, भीड़ जुटाकर दिखाई ताक़त
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Dec, 2020
आने वाले कुछ महीने बंगाल विधानसभा चुनाव के नाम होंगे, जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार टक्कर होनी तय मानी जा रही है।

पिछले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में रैली की थी। ठीक एक हफ़्ते बाद 29 दिसंबर को ममता बनर्जी ने भी इसी इलाक़े में रैली कर बीजेपी को जवाब देने की कोशिश की और उस पर लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया।