पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के मामले में सोमवार को बंगाल की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी के विधायक आपस में भिड़ गए। भिड़ंत में कई विधायक घायल हो गए। घटना के विरोध में बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
बीरभूम हिंसा: विधानसभा में टीएमसी-बीजेपी के विधायक भिड़े, कई घायल
- पश्चिम बंगाल
- |
- 28 Mar, 2022
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के विधायकों को सदन के अंदर पीटा गया है।

विधानसभा सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर सदन में धरना दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफ़े की मांग की।
बीजेपी के विधायक वेल में आ गए और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान स्पीकर विमान बनर्जी ने विपक्ष के विधायकों से कहा कि वे अपनी सीट पर चले जाएं लेकिन उनका विरोध जारी रहा।