लोकसभा चुनाव से ऐन पहले और सीएए यानी नागरिकता क़ानून को लागू किए जाने के कयासों के बीच पश्चिम बंगाल में आधार कार्ड को लेकर हलचल क्यों है? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले उनके राज्य में लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय करने का आरोप लगाया। उनका इशारा इस तरफ़ है कि कथित तौर पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। तो सवाल है कि आख़िर आधार कार्ड के डिएक्टिवेट यानी निष्क्रिय किए जाने से इस पर किस तरह का असर पड़ सकता है?