मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के सभी परिवारों को स्वास्थ्य साथी मेडिकल बीमा योजना के तहत शामिल करने का एलान किया है। इसके तहत साढ़े सात करोड़ लोगों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएँगे जिनकी सहायता से देश के क़रीब डेढ़ हज़ार निजी अस्पतालों में पाँच लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी।