पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के ठीक पहले राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में ज़बरदस्त तू तू- मैं मैं हो रही है। घात-प्रतिघात और आरोप-प्रत्यारोप के बीच कई तरह की वर्जनाएँ टूट रही हैं और सभी पार्टी के लोग राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता के नज़दीक हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सबसे बड़ा दंगाबाज़' क़रार दिया। वे मोदी के 'तोलाबाज' (वसूली करने वाला) कहने पर उसका जवाब दे रही थीं।