पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित पंचायत और ग्रामीण निकाय चुनाव में वोटों की गिनती फिलहाल जारी है। टीएमसी 14,972 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे थी, बीजेपी 3,421 पर, सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा 1,488 पर और कांग्रेस 824 सीटों पर आगे थी।