बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच ये दोनों ही दल एक-दूसरे की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं। टीएमसी ने शिकायत की थी कि कोरोना की वैक्सीन के सर्टिफ़िकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो होना मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है और साथ ही यह आचार संहिता का भी उल्लंघन है।