केंद्रीय चुनाव आयोग जब राजनीतिक दलों की मनमानी पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को भाजपा से कहा कि वो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन नहीं छाप सकती। हाल ही में भाजपा ने दो विज्ञापन प्रकाशित कराए थे, जिनमें एक में टीएमसी को भ्रष्टाचार का मूल कारण बताया गया था। दूसरे विज्ञापन में टीएमसी को सनातन विरोधी बताया गया था। जानिए पूरा घटनाक्रमः