तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में एक अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा। नई सरकार के गठन के मौके पर पाकिस्तान, चीन, रूस, ईरान, क़तर और तुर्की को आमंत्रित किया गया है। 

समाचार टेलीविज़न चैनल 'अल जज़ीरा' के हवाले से यह कहा गया है। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि यह ऐसी सरकार होगी, जिसे अफ़गानिस्तान की जनता स्वीकार करेगी और विश्व समुदाय भी उसे मान्यता देगा। 

इसके पहले चीन ने सभी देशों से अपील की थी कि वे अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी, टिकाऊ व समावेशी सरकार बनाने में तालिबान की मदद करें और उन्हें बताएं कि यह कैसे करना है।