भारतीय टेनिस की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से ख़ुला (Unilateral Divorce) से ले लिया है। इसके बाद दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। मलिक ने शनिवार को एक्स (ट्विटर) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपडेट साझा किया। पोस्ट में उनके विवाह समारोह की तस्वीरें शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पीटीआई के हवाले से सानिया मिर्जा के ख़ुला लेने की खबर दी है। पीटीआई को यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों से मिली है।