बोरिस जॉनसन ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के क्रम में एक फोन कॉल से मिसाइल हमले की धमकी दी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा है कि पुतिन ने उनसे कहा था 'इसमें केवल एक मिनट लगेगा'। उस घटना के क़रीब एक साल में यह मामला तब आया है जब बोरिस जॉनसन अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं हैं। तब से ब्रिटेन में दो पीएम बदल चुके हैं।
बोरिस जॉनसन का यह दावा बीबीसी की एक नई डॉक्यूमेंट्री में सामने आया है। एएफ़पी की रिपोर्ट में डॉक्यूमेंट्री के हवाले से कहा गया है कि 24 फरवरी को आक्रमण से ठीक पहले एक फोन कॉल में वह धमकी दी गई थी।



























