अमेरिका की कैपिटल हिल बिल्डिंग हिंसा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यूएस कैपिटल पर भीड़ के हमले की जांच कर रहे एक कांग्रेस पैनल ने कहा है कि तब चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने सत्ता में बनने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश की थी। इसने यह भी कहा है कि तब ट्रंप ने अपने कथित भड़काऊ बयान से अपने समर्थकों की भीड़ को इकट्ठा किया और 'हमले के लिए भड़काया'। उस हिंसा मामले में फ़िलहाल सुनवाई चल रही है और इसी मामले में ये बयान आए हैं।
कैपिटल हिंसा पर पैनल- 'ट्रंप ने भीड़ जुटाई, तख्तापलट की कोशिश की'
- दुनिया
- |
- 10 Jun, 2022
पिछले साल अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल बिल्डिंग में हिंसा के लिए कौन ज़िम्मेदार था? क्या आपको पता है कि इसकी जाँच कहां तक पहुँची और उसके क्या नतीजे निकले?

फ़ाइल फोटो।
बता दें कि पिछले साल 6 जनवरी को चुनाव में डोनल्ड ट्रंप के हार न मानने के कारण हिंसा हुई थी। उसमें कम से कम 5 लोग मारे गए थे और कई घायल भी हुए थे।