डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में दावा किया है कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह जानकारी काफी विश्वसनीय है। ट्रंप के अनुसार संदिग्ध को उसके किसी क़रीबी ने सरेंडर कराया, जिसमें उसके पिता की भूमिका अहम रही। इस घटना ने राजनीतिक हिंसा पर बहस छेड़ दी है, जबकि एफ़बीआई और स्थानीय पुलिस जाँच तेज कर चुकी है। यूटा गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया है और मौत की सजा की मांग की है। एफबीआई ने भी पुष्टि कर दी है कि हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया है।