चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चीन ने 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच 59,938 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की थीं। यह आंकड़ा सिर्फ इलाज के दौरान होने वाली मौतों को बताता है, लेकिन मरने वालों की असली तादाद ज्यादा होने की बात अस्पतालों से पता चलती है।