अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि वह नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में क्या भूमिका निभाता है, और इस बात पर जोर दिया कि यदि बीजिंग इसमें आना चाहता है और "माहौल बिगाड़ने वाला" बनना चाहता है, तो यह विकल्प उसके लिए उपलब्ध है।
जी20ः क्या चीन जी20 का माहौल बिगाड़ सकता है, बाइडेन के आने की पुष्टि
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने कहा है कि "अगर चीन इसमें (जी20) आना चाहता है और बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाना चाहता है। बेशक, वह विकल्प उनके लिए उपलब्ध है। इस बीच यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के दिल्ली आने की पुष्टि हो गई है।
