क्या आपको पता है कि चीन का एक शहर ऐसा है जहाँ आठ मार्च से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया। यानी एक तरह से कहें तो उन्होंने इस वायरस के फैलने पर नियंत्रण पा लिया है। तो आख़िर उन्होंने कोरोना पर कैसे काबू पाया?
कोरोना: भारत ले सबक, चीन के नानजिंग शहर ने कैसे किया क़ाबू
- दुनिया
- |
- 20 Mar, 2020
क्या आपको पता है कि चीन का एक शहर ऐसा है जहाँ आठ मार्च से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया। यानी एक तरह से कहें तो उन्होंने इस वायरस के फैलने पर नियंत्रण पा लिया है। तो आख़िर उन्होंने कोरोना पर कैसे काबू पाया?

चीन का यह शहर है नानजिंग। इस शहर की आबादी है तक़रीबन 80 लाख। आँकड़ों के मुताबिक़ इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या हर रोज़ जहाँ 93 तक पहुँच गई थी पर वह 8 मार्च तक ज़ीरो हो गई है।
तो आइए, आपको बताते हैं कि उस शहर में किन क़दमों को उठाकर कोरोना वायरस को नियंत्रित किया गया है।
यदि आप नानजिंग शहर में बाहर से आ रहे हैं तो आपको रजिस्टर कराना होगा। समूहों में इकट्ठा होने की मनाही है। सुपरमार्केट में जाते ही पहले आपके शरीर के तापमान की जाँच होती है। लिफ्ट में टिश्यू पेपर रखे हैं। यदि आपको लिफ्ट का बटन दबाना है तो टिश्यू पेपर से दबाएँ।