अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले 100% टैरिफ की धमकी के जवाब में चीन ने तीखा हमला किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने रविवार को कहा, 'हम युद्धों में भाग नहीं लेते, लेकिन हम अपनी संप्रभुता और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं।' यह बयान ट्रंप के हालिया इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने चीनी उत्पादों पर 'पूर्ण युद्ध' जैसी नीति का ऐलान किया था।
ट्रंप के 100% टैरिफ खतरे पर चीन बोला- 'हम युद्ध नहीं करते ... पर क़दम उठाने को तैयार'
- दुनिया
- |
- 14 Sep, 2025
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी पर चीन ने कहा कि वह व्यापार युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को तैयार है। जानें पूरा बयान और असर।

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'चीन हमें लूट रहा है। अगर वे अपनी सैन्य महत्वाकांक्षाओं को नहीं रोकते तो हम उनके हर उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे। यह आर्थिक युद्ध होगा।' ट्रंप ने नाटो देशों पर रूसी तेल खरीदारों पर टैरिफ लगाने का दबाव डालने की कोशिश की है।