अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का ट्विवटर खाता 22 महीनों के बाद आज रविवार 20 नवंबर को बहाल कर दिया गया। शनिवार देर रात आए ट्विटर पोल के नतीजों के बाद ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने इसकी घोषणा की थी। एलोन मस्क ने शनिवार देर रात कहा कि ट्रंप को ट्विटर पर वापस आने की अनुमति दी जा रही है, क्योंकि 15 मिलियन मतदाताओं में से करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का खाता बहाल करने के लिए वोट डाले थे। इस तरह देखा जाए तो इस पोल में ट्रंप को बढ़त मिली लेकिन वो बड़ा बहुमत नहीं है। दोनों तरफ फिफ्टी-फिफ्टी के आंकड़े के मद्देनजर महज 1.8 फीसदी ज्यादा वोट ट्रंप को मिला है। भारत सहित पूरी दुनिया में फैले ट्रंप के शुभचिंतकों को यह तथ्य याद रखना होगा कि ट्विटर पोल में करीब 48.2 फीसदी लोगों ने ट्रंप के खिलाफ भी वोट डाले हैं।