जेफरी एपस्टीन की नई फाइल्स से सनसनी: FBI रिपोर्ट में ट्रंप को इसराइल ने किस तरह अपने शिकंजे में लिया, इसका खुलासा किया गया है। इसी तरह बिल गेट्स पर रूसी लड़कियों से सेक्स के बाद STD और मेलिंडा को गुप्त रोग देने का दावा किया गया है।
Epstein files- यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइल्स के नए खुलासों ने अमेरिकी राजनीति और कॉर्पोरेट जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को लेकर गंभीर दावे किए गए हैं।
ट्रंप और इसराइल कनेक्शन
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, एपस्टीन फाइल्स में एक कथित एफबीआई (FBI) रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि डोनल्ड ट्रंप इसराइल द्वारा 'कॉम्प्रोमाइज' (प्रभावित) किए गए थे। फाइल्स के मुताबिक, एपस्टीन ने दावा किया था कि ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के माध्यम से इसराइली खुफिया एजेंसियां ट्रंप तक पहुंच रखती थीं। इस रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि एपस्टीन के पास ट्रंप से जुड़ी कुछ संवेदनशील जानकारियां थीं, जिनका इस्तेमाल प्रभाव डालने के लिए किया जा सकता था। हालांकि, ट्रंप की टीम ने इन दावों को हमेशा की तरह आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया है।
बिल गेट्स पर यौन संचारित रोग (STD) का आरोप
दूसरी ओर, इन दस्तावेजों में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स को लेकर भी बेहद निजी और विवादास्पद दावे किए गए हैं। फाइल्स के अनुसार, जेफ्री एपस्टीन ने दावा किया था कि बिल गेट्स ने रूसी युवतियों के साथ संबंध बनाए थे, जिसके बाद उन्हें एक यौन संचारित रोग (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज- STD) हो गया था।
एपस्टीन ने आरोप लगाया कि गेट्स ने एंटीबायोटिक्स मांगे ताकि वे अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को चुपके से दे सकें। एक ईमेल में एपस्टीन ने खुद को गेट्स के सलाहकार बोरिस निकोलिक के रूप में पेश करते हुए लिखा कि उन्होंने गेट्स को "रूसी लड़कियों" से सेक्स के परिणामों से निपटने के लिए दवाएं दिलाईं और अन्य "नैतिक रूप से अनुचित" कामों में मदद की। एपस्टीन ने गेट्स से रिश्ता खत्म करने पर नाराजगी भी जताई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपस्टीन इन जानकारियों का इस्तेमाल बिल गेट्स को धमकाने या ब्लैकमेल करने के लिए करना चाहता था, ताकि गेट्स उसके चैरिटी फंड में निवेश करें।
बिल गेट्स का पक्ष इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिल गेट्स के प्रवक्ता ने कहा है कि ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं। गेट्स पहले भी स्वीकार कर चुके हैं कि एपस्टीन से मिलना उनकी एक "बड़ी गलती" थी, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के अवैध कृत्य या एपस्टीन के साथ घनिष्ठ संबंधों से हमेशा इनकार किया है।
हड़कंप जारी जेफ्री एपस्टीन की फाइल्स के लगातार सार्वजनिक होने से अमेरिका के कई प्रभावशाली लोग जांच के घेरे में आ रहे हैं। हालांकि इन फाइल्स में किए गए दावों की सत्यता की पुष्टि अभी भी एक कानूनी और जांच का विषय है, लेकिन इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
ये फाइलें एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी की गई हैं, जिसमें सभी संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने का प्रावधान है। हालांकि, इनमें कई जगह रेडैक्शन हैं और दावे ज्यादातर अपुष्ट हैं। एपस्टीन 2019 में जेल में सुसाइड कर चुके हैं, जबकि उनकी जांच में कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आते रहे हैं।