loader

एफ़एटीएफ़ की ग्रे सूची से 4 साल बाद हटा पाकिस्तान

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी एफ़एटीएफ़ ने शुक्रवार को पाकिस्तान को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटाने की घोषणा की है। एफ़एटीएफ़ एक आतंकी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग पर वैश्विक निगरानी करने वाली संस्था है।

एक बयान में एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान की एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई में सुधार और वित्तीय आतंकवाद का मुक़ाबला करने की प्रगति का स्वागत किया है। इसके साथ ही इसने कहा है कि पाकिस्तान ने तकनीक़ी खामियों को भी दूर किया है। 

ताज़ा ख़बरें

इसने बयान में कहा है, 'पाकिस्तान अब एफ़एटीएफ़ की बढ़ी हुई निगरानी प्रक्रिया के अधीन नहीं है। एफएटीएफ ने 20-21 अक्टूबर को पेरिस में हुई अपनी पूर्ण बैठक में यह फैसला लिया।

एफएटीएफ का यह फ़ैसला तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले हफ़्ते ही पाकिस्तान को दुनिया के 'सबसे ख़तरनाक देशों में से एक' बताया है। उन्होंने ऐसा कहने के पीछे सबसे प्रमुख कारण बताया है कि पाकिस्तान के पास 'बिना किसी तालमेल के परमाणु हथियार' हैं। बाइडेन कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में एक डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी रिसेप्शन को संबोधित कर रहे थे।

बहरहाल, एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में होने का मतलब था कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूरोपीय संघ से सहायता प्राप्त करना कठिन हो गया था। इसने इसकी महंगाई और बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं को बढ़ा दिया, क्योंकि इन निकायों ने पाकिस्तान को कोई पैसा देने से पहले काफ़ी ज़्यादा जाँच-पड़ताल की। इसका नतीजा यह हुआ कि उसको पैसे मिलने में काफ़ी दिक्कतें आईं और सहायता न के बराबर मिली।
क़रीब चार साल पहले एफएटीएफ ने पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग के जोखिम की जांच करने में विफलता के लिए अपनी ग्रे सूची में डाल दिया था।

पाकिस्तान ने 2018 में एफएटीएफ द्वारा दी गई अधिकांश कार्रवाई को पूरा कर लिया था। हालाँकि, केवल कुछ आइटम जो अधूरे रह गए थे, उनमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद और उनके भरोसेमंद सहयोगी और समूह के "ऑपरेशनल कमांडर", जकीउर रहमान लखवी सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफलता शामिल थी। 

दुनिया से और ख़बरें

2020 में तो यहाँ तक संभावना जताई जा रही थी कि कहीं पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट न कर दिया जाए। लेकिन तब पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी। इसी के साथ पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया था कि आतंकी डॉन दाऊद इब्राहिम उसके देश में है। 

तत्कालीन इमरान ख़ान सरकार ने दाऊद, कुख़्यात आतंकी हाफिज़ सईद, मसूद अज़हर पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए थे। तब इमरान सरकार ने इनके बैंक खातों और संपत्तियों को सीज करने के आदेश दिए थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें