इज़राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद ग़ज़ा में फँसे विदेशी नागरिक पहली बार बुधवार को निकाले गए। इसके लिए ग़ज़ा से मिस्र में जाने के लिए रफ़ाह क्रॉसिंग को खोला गया। विदेशी पासपोर्ट धारकों को उस क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र में जाने दिया गया।