इस युद्ध में इजराइल के 350 नागरिक अब तक मारे जा चुके हैं और दूसरी तरफ फिलिस्तीनी हिस्से में 227 नागरिक मारे जा चुके हैं। 8 अक्टूबर रविवार हमले का दूसरा दिन है। दोनों तरफ से भयावह वीडियो और फोटो जारी किए जा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों के साथ क्रूरता के ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं कि आपको किसी न किसी पक्ष की निन्दा करनी ही होगी। लेकिन हर युद्ध में मनोवैज्ञानिक प्रचार साथ-साथ चलता है तो यह कहना मुश्किल है कि कौन सा देश युद्ध में महिलाओं और बच्चों से क्रूरता कर रहा है। वैसे बिना युद्ध हुए ही आए दिन ग़ज़ा पट्टी से निर्दोष नागरिकों और बच्चों के साथ क्रूरता के फोटो-वीडियो आते ही रहते हैं। लेकिन यहां बात हो रही है कि कौन सा देश किस तरफ है।
हमास-इज़राइल युद्धः कौन किसके साथ, कौन सा देश है तटस्थ
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
हमास और इजराइल युद्ध का रविवार 8 अक्टूबर को दूसरा दिन है। लेकिन यह धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है कि कौन सा देश किसके साथ खड़ा है। दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता हुआ है, इसलिए अब इस जानकारी का महत्व बढ़ गया है।

इजराइली टैंक को हमासा लड़ाकों ने तबाह कर दिया।