रॉयटर्स ने हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी के हवाले से खबर दी है कि लेबनान के हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह ने फिलिस्तीनी लड़ाके गुटों हमास और इस्लामिक जिहाद के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। बैठक के बाद कहा गया कि उन्होंने आकलन किया है कि उनके गठबंधन को "वास्तविक जीत हासिल करने के लिए" क्या करना चाहिए। अल मनार टीवी ने खबर का शीर्षक लगाया है- S. Nasrallah Discusses “Actions to Be Taken” with Hamas, Islamic Jihad Leaders
हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने हमास के टॉप नेताओं से बैठक की
- दुनिया
- |
- |
- 25 Oct, 2023
इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने बेरूत में हमास के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है। इसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। इससे युद्ध में तेजी आ सकती है। हिजबुल्लाह लेबनान की सुरक्षा करता है और वहां की सरकार में भी शामिल है। लेबनान में ईसाई हुकूमत है। अमेरिका, इजराइल और उसके समर्थक देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते हैं।
