इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका लगा है। गजा में युद्ध अपराधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय यानी आईसीसी ने नेतन्याहू की गिरफ़्तारी वारंट जारी करने की मांग की है। नेतन्याहू के साथ ही इजराइली रक्षा मंत्री याओव गैलेंट और हमास के नेताओं- याह्या सिनवार, मोहम्मद दीब इब्राहिम अल-मसरी और इस्माइल हनियेह के लिए भी गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है।
गजा युद्ध अपराधों के लिए नेतन्याहू के खिलाफ जारी हो गिरफ्तारी वारंट: ICC
- दुनिया
- |
- 20 May, 2024
क्या इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है? जानिए, आख़िर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने क्या कार्रवाई की है।

अदालत के मुख्य अभियोजक करीम खान ने एक बयान जारी कर इन नेताओं के खिलाफ आरोपों की जानकारी दी है और कहा है कि उनके कार्यालय ने समर्थन में सबूत जुटा लिए हैं। करीम खान ने कहा कि उनका मानना है कि नेतन्याहू, उनके रक्षा मंत्री याओव गैलेंट और हमास के तीन नेता गजा पट्टी और इज़राइल में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।