पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की हत्या का प्रयास और उनकी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया से कई सवाल खड़े होते हैं। इस घटना का पाकिस्तान की राजनीति के लिए क्या अर्थ है और यह देश को कहाँ ले जा सकता है? इससे भी अहम सवाल है कि दुनिया इसे किसी भी नज़र से देखे, पाकिस्तान के जानकार और विश्लेषक इसे किस नज़र से देख रहे हैं?
इमरान पर फायरिंग के बाद पाक राजनीति में हिंसा का डर?
- दुनिया
- |
- 4 Nov, 2022
पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान पर हमला का अब क्या नतीज़ा निकलेगा? क्या अब अधिक राजनीतिक अराजकता, घृणा और हिंसा के आसार हैं?

पाकिस्तान में विश्लेषकों के बीच काफ़ी हद तक इस पर एक राय सी दिखती है। पाकिस्तान के प्रमुख अख़बारों में से एक डॉन ने ऐसे जानकारों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है। उन जानकारों की राय से जो एक बात निकलकर सामने आती है वह यह कि यह हमला पिछले कुछ वर्षों में 'राजनीतिक नफरत' की वजह से हुआ है। उनका मानना है कि खासकर ऐसा अप्रैल के बाद से हुआ जब इमरान ख़ान को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जानकारों ने इसको लेकर यह भी आगाह किया है कि ऐसी स्थिति आगे और ख़राब कर देगी। उन्होंने कहा है कि यह देश के सामाजिक ताने-बाने को और नष्ट कर देगा।