पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की हत्या का प्रयास और उनकी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया से कई सवाल खड़े होते हैं। इस घटना का पाकिस्तान की राजनीति के लिए क्या अर्थ है और यह देश को कहाँ ले जा सकता है? इससे भी अहम सवाल है कि दुनिया इसे किसी भी नज़र से देखे, पाकिस्तान के जानकार और विश्लेषक इसे किस नज़र से देख रहे हैं?