इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान दंगा, 174 मरे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इंडोनेशिया में फुटबॉल की दीवानगी इतनी चरम पर पहुंच चुकी है कि कोई भी अपनी टीम को हारता नहीं देखना चाहता। पूर्वी जावा इलाके में एक मैच के दौरान जब एक टीम हार गई तो उसके समर्थकों ने जीती हुई टीम के लोगों पर हमले शुरू कर दिए। इसमें काफी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसे दंगा बताया है।

स्टेडियम में हिंसा के बाद का दृश्य।