सीरिया में आतंकी समूह आईएस के ठिकानों पर हमलेः आईआरजीसी ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ सीरिया में टारगेट को भी निशाना बनाया। जिसमें मुख्य रूप से इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित कमांडरों और आतंकियों की बैठक के स्थान" शामिल हैं। आईएस यहां से अपने ऑपरेशन को संचालित करता था। ईरान की ओर से कहा गया है कि सीरिया पर हमला आतंकवादी समूहों के हालिया हमलों के उस जवाब में था, जिसमें ईरान के दक्षिणी शहरों करमान और रस्क में ईरानियों की विस्फोट में मौत हो गई थी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने कहा कि अलेप्पो और उसके ग्रामीण इलाकों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जहां "भूमध्य सागर की दिशा से आई कम से कम 4 मिसाइलें गिरीं।" बता दें कि 3 जनवरी को ईरान के करमान में आईआरजीसी के जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास मजलिस के लिए लोग जमा हुए थे। उसी दौरान वहां विस्फोट हुआ, जिसमें 90 लोग मारे गए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी समूह आईएस ने ली थी। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामनेई ने उसी समय इन हत्याओं का बदला लेने की घोषणा की थी।