इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उत्तरी गजा में एक किंडरगार्टन और एक प्राइमरी स्कूल के अंदर आईडीएफ सैनिकों को आरपीजी, मोर्टार गोले और अन्य हथियार मिले। आईडीएफ ने कहा कि किंडरगार्टन में खिलौने रखने चाहिए, घातक हथियार नहीं। इससे पहले आईडीएफ ने कई स्कूलों पर बमबारी की। हालांकि उनमें कक्षाएं नहीं चल रही हैं। हालांकि फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गजा में खान यूनिस शहर पर इजराइली बमबारी में कम से कम 26 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।