इज़राइली सैनिकों ने आख़िर ग़ज़ा में बंधकों को कैसे गोली मार दी थी? इसको लेकर सैन्य जाँच में स्थिति साफ़ की गई है। गुरुवार को प्रकाशित एक सैन्य जांच में कहा गया है कि इजराइली सैनिकों ने मदद के लिए पुकार को नजरअंदाज कर दिया था जब वे गलती से कुछ दिन पहले गजा की एक इमारत में घुस गए और तीन बंधकों को मार डाला।
बंधकों की मदद की चीख को इज़राइली सैनिकों ने हमास का हमला समझा था
- दुनिया
- |
- 29 Dec, 2023
ग़ज़ा में तीन बंधकों को इजराइली सैनिकों द्वारा मारे जाने की घटना को लेकर अब इजराइली सेना की जाँच सामने आई है। जानिए, उसने उनको लेकर क्या कहा है।

जांच में कहा गया है कि सैनिकों ने 10 दिसंबर को हिब्रू में 'बंधकों' को चिल्लाते हुए भी सुना था, लेकिन इसे हमास के गुर्गों द्वारा उन्हें घात लगाकर हमले करने के लिए लुभाने का आतंकवादियों का प्रयास समझा गया। इसमें कहा गया है कि यह मानते हुए कि इमारत विस्फोटकों से भरी हुई है, सैनिक बाहर निकल गए और भागने की कोशिश कर रहे पांच हमास कार्यकर्ताओं को मार डाला।