दूसरा हमलाः इजराइली टैंक इस बार पूर्वी गजा में घुसे, हमले के बाद लौटे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

इजराइल ने टैंकों का सीमित हमला गजा में दूसरी बार किया है। इस बार टारगेट पर पूर्वी गजा का इलाका था। आईडीएफ ने इसका वीडियो भी जारी किया है। यह जानकारी इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने दी है। एक दिन पहले भी इजराइल ने उत्तरी गजा इलाके में सीमित हमले के लिए टैंक भेजे थे। यह ऑपरेशन लगातार दूसरी रात है जब आईडीएफ बल अपेक्षित पूर्ण जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में कुछ देर के लिए दाखिल हुए।





























