loader

इटली ने ईरान के राजदूत को तलब कर चेतावनी दी

ईरान में महिलाओं के आंदोलन को कुचलने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताज़ानी ने ईरान के राजदूत को तलब किया। इटली ने कहा कि ईरान में जिस तरह से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, वो हमे अस्वीकार्य है। इटली पहला देश है जिसने ईरान के राजदूत को तलब कर विरोध दर्ज कराया है।
एएफपी की खबर के मुताबिक ईरानी राजदूत नामित मोहम्मद रजा सबौरी को बुधवार को बुलाया गया था। इटली के विदेश मंत्रालय ने मीडिया को एक नोट में कहा है।

ताजा ख़बरें
विदेश मंत्री ताजानी ने इससे पहले ईरान की स्थिति को "अस्वीकार्य शर्म" के रूप में बताते हुए निंदा की थी। ऐसा पहली बार है कि रोम ने इस मुद्दे पर कड़ी लाइन ली है। उन्होंने कहा कि नई इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार तेहरान के साथ विशेष रूप से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर "कूटनीति के लिए दरवाजा खुला रखना" चाहती है। लेकिन हम वहां मानवाधिकारों के उल्लंघन को नहीं देख सकते। 
ईरान में ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर मॉरल पुलिस ने 22 साल की ईरानी कुर्द महसा अमीनी को हिरासत में लिया था, जिसकी 16 सितंबर को मौत हो गई। हालांकि महसा अमीनी की मौत हिरासत में सदमे से हुई थी लेकिन ईरान के प्रदर्शनकारी इसे हत्या बता रहे हैं। महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होते चले गए।
दुनिया से और खबरें
हाल ही में ईरान ने विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में एक दूसरे कैदी मजिद रज़ा रहनावरद को फांसी दे दी थी। दूसरों को चेतावनी के तौर पर माजिद के शव को एक क्रेन से लटका दिया गया था। ईरानी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि माजिद रजा रहनावरद ने ईरान के अर्धसैनिक बल के दो सदस्यों को चाकू मार दिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। 
शेखरी और रहनावरद दोनों को आरोपित किए जाने के एक महीने से भी कम समय में फांसी दी गई है। प्रदर्शनों के दौरान हिंसा करने वालों और उस दौरान सरकारी कर्मचारियों की हत्या के कथित अपराधों के लिए ईरान मौत की सजा दे रहा है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि बंद कमरे में हुई अदालत की सुनवाई में कम से कम एक दर्जन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है।
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें
ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, एक कठोर सुरक्षा कार्रवाई के बीच प्रदर्शनों में कम से कम 495 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों द्वारा 18,200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें