जापान में एक दिन में 155 भूकंप के झटके, सुनामी टली, पीएम ने कहा-अनगिनत मौतें
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

जापान में नए साल पर आए भूकंप से मरने वालों की तादाद हालांकि 13 है। लेकिन जापानी मीडिया का कहना है कि यह संख्या बढ़ेगी। मंगलवार 2 जनवरी को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जापान के प्रधानमंत्री का कहना है कि अनगिनत मौतें हुई हैं। हालांकि सुनामी का खतरा टल गया है। जापान की मशहूर बुलेट ट्रेन का संचालन अभी भी शुरू नहीं हो पाया है।













.jpg&w=3840&q=75)













