पाकिस्तान दुनिया के सामने भले ही कितने दावे कर ले कि वह आतंकवाद का समर्थन नहीं करता लेकिन यह सच है कि वह हमेशा से ही आतंकवाद और आतंकवादियों का पोषण करता रहा है और उसी देश की सरकार में शामिल लोगों ने इसे समय-समय पर साबित भी किया है। कुछ समय पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी यह माना था कि पाकिस्तान में 40 से ज़्यादा आतंकवादी संगठन चल रहे थे और उनके देश ने अमेरिका को इसकी जानकारी नहीं दी थी और अब इमरान ख़ान की सरकार के गृह मंत्री ने भी कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे यह साबित होता है कि आतंकवाद से लड़ने के उसके दावे झूठे हैं।
पाकिस्तान के मंत्री ने माना कि आतंकवादी संगठन पर लाखों ख़र्च किये
- दुनिया
- |
- 13 Sep, 2019
इमरान ख़ान की सरकार के गृह मंत्री ने भी कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे यह साबित होता है कि आतंकवाद से लड़ने के उसके दावे झूठे हैं।

एजाज़ अहमद, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री