कराची पुलिस ऑफिस पर हमले के पीछे कौन, 9 मारे गए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

कराची पुलिस ऑफिस (केपीओ) पर शुक्रवार शाम हुए हमले में पांच आतंकियों समेत 9 लोग मारे गए। हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन पाकिस्तान सिंध प्रांत के सीएम मुराद अली शाह ने कहा है कि इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाए।

हमले के समय केपीओ के हालात।





















.jpg&w=3840&q=75)






