क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसी नौबत आ जाए कि डॉक्टर को मरीजों को यह सलाह देनी पड़े कि आप बीमार न पड़ें या फिर हादसे का शिकार न हों क्योंकि दवाएँ कम पड़ गई हैं?
श्रीलंका: दवाइयों की ऐसी कमी कि डॉक्टर दे रहे सलाह- 'बीमार न पड़ें'
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच क्या अब हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि अब खाने की कमी के साथ ही दवाइयों की भी कमी होने लगी है?

दरअसल, यही हकीकत है। श्रीलंका में जारी संकट के बीच दवाइयों की भारी किल्लत हो गई है। अब कुछ डॉक्टर सोशल मीडिया पर इसके लिए सहायता करने की गुहार लगा रहे हैं। दवाइयों की कमी का नतीजा यह निकल रहा है कि डॉक्टर अब मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि बीमार न पड़ें या दुर्घटना में का शिकार नहीं हों।