यूक्रेन में रूस के सैनिक अभियान के बाद नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि गठबंधन का यूक्रेन में सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद नाटो द्वारा सख़्त क़दम उठाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा विशेष सैन्य अभियान की घोषणा किए जाने के बाद रूसी सेना यूक्रेन की सीमा में दाखिल हुई और उसके कई शहरों में मिसाइलें दागीं।