नेपाल को आख़िरकार अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला पीएम बन गई हैं। राष्ट्रपति ने उनको पद की शपथ दिलाई। शुक्रवार शाम को ही भ्रष्टाचार विरोधी Gen Z प्रदर्शनों के बाद मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही देश में अब राजनीतिक अस्थिरता ख़त्म होती दिख रही है।