पाकिस्तान इस बार तो फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) के तीन सदस्य देशों का साथ पाकर ब्लैक लिस्ट होने से बच गया लेकिन लंबे समय तक उसका बच पाना मुमकिन नहीं दिखता। पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में ही रहेगा या ब्लैक लिस्ट होगा, इस बारे में अंतिम घोषणा इस साल अक्टूबर में होगी। पाकिस्तान को बचाने वाले तीन देशों में चीन, तुर्की और मलेशिया शामिल हैं। गुरुवार को ओरलैंडों में हुई एफ़एटीएफ़ की बैठक में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट किए जाने को लेकर चर्चा हुई।
एफ़एटीएफ़ से कब तक बचेगा पाक? भारत ने भी दी चेतावनी
- दुनिया
- |
- 22 Jun, 2019
पाक इस बार तो एफ़एटीएफ़ के तीन सदस्य देशों का साथ पाकर ब्लैकलिस्ट होने से बच गया लेकिन लंबे समय तक उसका बच पाना मुमकिन नहीं दिखता।
