पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद में इन दिनों निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का जोरदार विरोध हो रहा है। इस वजह से इस मंदिर का काम पूरा होना आसान नहीं दिखता।
पाकिस्तान में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर के विरोध में उतरे मौलाना, धार्मिक संगठन
- दुनिया
- |
- 7 Jul, 2020
पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद में इन दिनों निर्माणाधीन हिंदू मंदिर का जोरदार विरोध हो रहा है।

इसलामाबाद के धार्मिक संगठन, वकील और राजनेता इमरान ख़ान सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह मंदिर का निर्माण कार्य रोक दे। ख़बरों के मुताबिक़, इसलामाबाद के एच-9/3 में निर्माणाधीन मंदिर के लिए इमरान ख़ान सरकार ने हाल ही में 4 कैनाल जमीन और 4.45 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इन दिनों मंदिर की बुनियाद की खुदाई का काम चल रहा है।