ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार के 2 बड़े मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन मंत्रियों के नाम साजिद जावीद और ऋषि सुनाक हैं। साजिद जावीद के पास सेहत का जबकि ऋषि सुनाक के पास वित्त महकमा था।