हम भारतीय शायद इस बात पर गहरी साँस ले सकते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सिर्फ दबाव बनाकर भारत से क्लोरोक्वीन दवा हासिल कर रहे हैं। कम से कम वे हमारे दवाओं को पाने के लिये डकैती नहीं डाल रहे हैं।
कोरोना ने क्या अमेरिका को डकैती के लिये मजबूर कर दिया है ?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ब्रिटेन से छपने वाले अख़बार ‘द इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, दो अप्रैल को एक ख़बर छपी कि चीन से फ्रांस जा रहा मास्क का एक कनसाइनमेंट बीच में ही गायब हो गया और अमेरिका पहुँच गया।
