एशिया में तेज़ी से बदल रहे भौगोलिक-राजनीतिक और सुरक्षा समीकरण में तुर्की नयी ताक़त बन कर उभर रहा है। सऊदी अरब के वर्चस्व को तोड़ने के लिए चीन और पाकिस्तान मिल कर अंकारा को उस इलाक़े में स्थापित करने की योजना पर काम कर रहे हैं जहाँ का वह मूल रूप से नहीं है। लेकिन भारत के लिए चिंता की बात यह है कि इसके पीछे जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उछाला जा रहा है और उसके आधार पर ही तुर्की के लिए किलेबंदी की जा रही है। चिंता की बात यह भी है कि यह किलाबंदी कोई और नहीं, भारत के दो छोर पर बसे हुए इसके दो पड़ोसी कर रहे हैं, जिनसे भारत की लड़ाई हो चुकी है और हमेशा तनाव का माहौल किसी न किसी रूप में बना ही रहता है।