मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से अब तक 10 महिलाएँ सबरीमला स्थित भगवना अयप्पा के मंदिर में दाख़िल हो चुकी हैं। अंग्रेज़ी अख़बार 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने कहा है कि अलग-अलग समय 10 महिलाएँ सबरीमला के मंदिर के अंदर पहुँचने में कामयाब रही हैं। अख़बार का दावा है कि केरल पुलिस स्पेशल ब्रांच ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के हवाले से कहा गया है कि बिंदु और कनकदुर्गा के मंदिर में घुसने से पहले ही एक जनवरी को मलेशिया की 3 महिलाएँ मंदिर में गई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के पास इसका विडियो भी है। इससे पहले भी हिन्दुस्तान टाइम्स' ने आठ महिलाओं के मंदिर में घुसने की रिपोर्ट दी थी।
हालाँकि पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मंदिर में घुसने वाली तीनों मलेशियाई महिलाएँ दर्शन कर पाई थीं या नहीं। पुलिस के पास तीनों महिलाओं के नाम और पता हैं। तीनों महिलाएँ मलेशिया में बसे तमिल समुदाय के 25 लोगों के दल के साथ यहाँ केरल में आई थीं।
अब तक 3 मलेशियाई सहित 10 महिलाएँ सबरीमला मंदिर में घुसीं
- केरल
- |
- 6 Jan, 2019
ख़बर है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से अब तक 10 महिलाएँ सबरीमला के अयप्पा मंदिर में दाख़िल हो चुकी हैं। स्थानीय मीडिया ने यह ख़बर दी है।
