एशिया कप फाइनल : खेल का मैदान या युद्ध क्षेत्र?
एशिया कप विजेता भारत ने एसीसी चीफ़ मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इंकार क्यों किया? क्या यह भारतीय खिलाड़ियों का फ़ैसला था या सियासी दबाव का नतीजा? रोमांचक एशिया कप फाइनल ने क्रिकेट को खेल से बढ़कर जंग का अहसास दिलाया।