धनखड़ एपिसोड के पहले तक जनता के बीच दो तरह की चर्चाएँ चल रही थीं ! उन पर बहसें भी हो रही थीं और आर्टिकल्स भी लिखे जा रहे थे ! लिखने वालों में आरएसएस से जुड़े लोग भी थे। एक चर्चा का संबंध इस बात से था कि क्या 11 सितंबर को (इस दिन विनोबा जयंती भी है ) अपनी आयु के 75 वर्ष पूरे करते ही संघ प्रमुख मोहन भागवत अपना दायित्व किसी सहयोगी को सौंप देंगे ? दूसरी चर्चा यह थी कि छह दिन बाद ही 17 सितंबर को 75 पूरे करते ही क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं द्वारा स्थापित सिद्धांत के अनुसार अपने स्थान पर किसी अन्य नेता का नाम प्रस्तावित कर देंगे?
अब किसके रिटायरमेंट की प्रतीक्षा की जाए... मोदी या भागवत की?
- विश्लेषण
- |

- |
- 25 Jul, 2025


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे-जैसे 75 वर्ष के हो रहे हैं, उनके संन्यास की अटकलें तेज़ हो रही हैं। संघ पर बारीक नज़र रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग की इसके राजनीतिक निहितार्थ और नेतृत्व उत्तराधिकार पर टिप्पणीः






















.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)





