जाति जनगणना में नया मोड़: मोदी सरकार ने अपना रुख क्यों बदला?
- विश्लेषण
- |
- 1 May, 2025
मोदी सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा की है — ऐसा कुछ जिसका उन्होंने अब तक कड़ा विरोध किया था। बीजेपी और पूरे संघ परिवार ने इसे ऐतिहासिक रूप से हिंदू एकता के लिए खतरा माना है, ऐसे में इस अचानक बदलाव ने कई लोगों को सोच में डाल दिया है: आखिर अब क्यों?