ओपन एआई के सीईओ ऑल्टमेन इन दिनों चीनी डीपसीक से लगे झटके से उबरने के लिए देश-देश घूम रहे हैं. भूलिए नहीं कि ये वही जनाब हैं जिन्होंने दो साल पहले भारत में हीं कहा था कि कोई (चीन या भारत जैसे देश) भूल कर भी एआई बनाने की कोशिश करेगा तो बड़ी असफलता हाथ आयेगी. अब जब भारत आने पर उनकी मुलाकात आईटी मंत्री से हुई तो भारत में उन्हें बहुत “पोटेंशियल” दिखा. उनका कहना था कि एआई के कंज्यूमर के रूप में भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट होगा.