कांग्रेस और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच बात क्यों नहीं बनी? वह भी तब जब कहा जा रहा था कि कांग्रेस को जितनी ज़रूरत पीके की है उतनी ही पीके को भी कांग्रेस जैसी पार्टी की ज़रूरत है! तो सवाल है कि आख़िर इसके पीछे की वजह क्या थी? क्या कांग्रेस नेताओं का अड़ियल रुख या फिर प्रशांत किशोर का तेलंगाना में केसीआर के साथ अनुबंध करना? या फिर उनके बीच में विचारधारा की दिक्कतें हैं?
कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच बातचीत क्यों नाकाम हुई?
- विश्लेषण
- |
- 26 Apr, 2022
पिछले कुछ हफ़्तों से कांग्रेस आलाकमान और प्रशांत किशोर के बीच लगातार बातचीत होती रही। सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर भी बेहद संजीदा थे तो आख़िर किस वजह से वार्ता फेल हुई?

प्रशांत किशोर ने जिन वजहों को बताते हुए कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया है वह वजह ऐसी है जिसे दूर करना मुश्किल नहीं था। रिपोर्ट है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में आमूल-चूल बदलाव चाहते थे और इसके लिए खुली छूट चाहते थे। लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं थी और वह चाहती थी कि एक-एक कर बदलाव किए जाएँ। क्या यह इतना मुश्किल था कि इस पर बात न बन पाए या फिर कुछ और वजह थी?