पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खौफ में है। इसने अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और यह एक लाख से ज़्यादा लोगों की जानें ले चुका है। तो यह कोरोना वायरस आख़िर है क्या?
अभी जो नई बीमारी फैली है, वह बहुत-कुछ 2002-04 में फैली SARS बीमारी जैसी ही है और उसको फैलाने वाला भी करोना वायरस ही था। इसीलिए पुराने करोना वायरस के नाम में 1 जोड़कर उसका नया नाम कर दिया गया- SARS-CoV-1 और नए वायरस का नाम SARS-CoV-2 कर दिया गया।