चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बन रहे त्रिकोण ने भारत की सामरिक और कूटनीतिक चिंताओं को बढ़ा दिया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) पहले ही भारत के लिए चुनौती था और अब अफगानिस्तान भी इसमें शामिल हो गया है। यह ख़बर उस समय आयी है जब अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ़ वार से मुक़ाबले को चीन और भारत के साझा मोर्चा की बात हो रही है। लेकिन CPEC के विस्तार ने बता दिया है कि भारत संप्रभुता के मुद्दे को हल्के में नहीं ले सकता।