चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बन रहे त्रिकोण ने भारत की सामरिक और कूटनीतिक चिंताओं को बढ़ा दिया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) पहले ही भारत के लिए चुनौती था और अब अफगानिस्तान भी इसमें शामिल हो गया है। यह ख़बर उस समय आयी है जब अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ़ वार से मुक़ाबले को चीन और भारत के साझा मोर्चा की बात हो रही है। लेकिन CPEC के विस्तार ने बता दिया है कि भारत संप्रभुता के मुद्दे को हल्के में नहीं ले सकता।
CPEC का विस्तार या भारत के ख़िलाफ़ चीन-पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान त्रिकोण?
- विश्लेषण
- |
- |
- 26 Jul, 2025

CPEC and China Pakistan Afghanistan alliance:अफ़ग़ानिस्तान में सीपीईसी का विस्तार भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए नए ख़तरे पैदा कर रहा है। क्या यह भारत के ख़िलाफ़ चीन-पाक-अफ़ग़ानिस्तान नया मोर्चा है?